UP News: तमाम कोशिशें बेकार, लखनऊ में जिंदगी की जंग हार गई शाजहांपुर की छात्रा; आरोपियों ने केरोसिन डालकर जिंदा जलाया था

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 22 फरवरी को सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर आरोपियों द्वारा जलाई गई छात्रा की 22 मार्च सोमवार की रात मौत हो गई। उसका इलाज लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा था। छात्रा NH-24 किनारे अधजली हालत में मिली थी। मृतक छात्रा स्वामी चिन्मयानंद के एसएस कॉलेज की सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके नंदा ने बताया कि छात्रा की हालत रविवार रात से बिगड़नी शुरू हो गई थी, जिसके बाद सोमवार देर रात करीब 1 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लखनऊ में ही वीडियोग्राफी कराकर छात्रा का पोस्टमार्टम कराया गया है। बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह है पूरा मामला

कांट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती (22 साल) 22 फरवरी को अपने पिता के साथ कालेज आई थी। इसके बाद वह घर नहीं पहुंची। पिता उसे तलाश करने के लिए कालेज में भी गए, लेकिन वह मिली नहीं। शाम को उसके पिता को प्रधान के जरिए बेटी के झुलसने की सूचना मिली थी। छात्रा को जिस वक्त जलाया गया था, उस समय उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। छात्रा पर केरोसिन डालकर जलाया गया था। वहीं, शुरुआत में इलाज के दौरान होश आने पर छात्रा ने बयान दर्ज करवाया था। कहा था कि तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे जिसकी वजह से उन्होंने मुझे जिंदा जलाया था। पीडिता के बयान पर उसकी सहेली, सहेली की बहन के देवर व बुआ के बेटे व एक अन्य को गिरफ्तार किया था। फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं।