कानपुर में मचा हड़कंप, एक साथ मिले जीका के 25 मरीज; कुल मरीजों की संख्या हुई 36

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका का कहर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को चकेरी क्षेत्र में जीका वायरस के 25 मामले सामने आए हैं। जीका वायरस के मरीज मिलने के बाद चकेरी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इससे पहले चकेरी के पोखरपुर, आदर्शनगर, श्यामनगर, कालीबाड़ी, ओमपुरवा, लालकुर्ती, काजीखेड़ा और पूनम टाकीज क्षेत्र में जीका के मरीज मिले थे। वहीं जिले में जीका वायरस के मामलों में इजाफा होने के बाद डीएम सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

सीएमओ डॉ नैपाल सिंह ने बताया कि शहर में अब कुल जीका संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है। शहर में जीका मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण हड़कंप मच गया। इससे दिल्ली और लखनऊ में भी बेचैनी बढ़ गई है।

ऐसे बढ़ रहा संक्रमण

- 23 अक्टूबर को पहला मरीज मिला
- 30 अक्टूबर को 3 और मरीज मिले
- 31 अक्टूबर को 6 मरीज मिले
- 3 नवंबर को 25 मरीज मिले