उत्तर प्रदेश (Uttar Pradsh News) के कानपुर में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां, एक रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। कानपुर के यहां पनकी थाना क्षेत्र के स्टेशन पर कार्यरत ट्रैकमैन ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। हैरानी की बात यह रही कि शरीर कर आधा हिस्सा कटने के कुछ देर बाद भी कर्मचारी बिल्कुल विचलित नहीं हुआ और पटरी पर चुपचाप लेटा रहा। उसकी आंखों से झरझर आंसू बहते रहे और 10 मिनट बाद उसकी आंखें धीरे-धीरे बंद होती चली गईं। इस दौरान आसपास खड़े लोग गंभीर रूप से जख्मी का वीडियो रिकॉर्ड करते रहे।
कानपुर के पनकी रेलवे स्टेशन पर 33 साल के रमेश यादव बतौर कर्मचारी काम करते थे। आने वाली 19 फरवरी को उनके साले की शादी थी, जिसके चलते उन्होंने छुट्टी के लिए अपने इंचार्ज पीडब्ल्यूआई यानी रेल पथ निरीक्षक चित्रेश तिवारी से छुट्टी मांगी थी। लेकिन जब छुट्टी नहीं मिली तो वह परेशान हो गए, क्योंकि उधर रमेश की पत्नी और ससुरालवाले उन पर शादी में आने के लिए दबाव बना रहे थे। इसी दबाव के लिए रमेश छुट्टी न मिलने से इतना परेशान हुए कि वह सोमवार को पनकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की पटरी पर लेट गए। इस दौरा ट्रेन गुजरी तो उनका शरीर दो हिस्सों में कट गया। रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारी जब उनके पास पहुंचे तो रमेश का कटा धड़ आंसू बहते हुए बयान दे रहा था, 'मुझे छुट्टी नहीं मिली, इसीलिए मैंने अपनी जान दी है।'