कानपुर शूटआउट / पुलिस मुठभेड़ से पहले हुई थी शराब पार्टी, हुए थे 25 लोग शामिल

कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिस कर्मियों को शहीद करने वाला हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे फरार है। पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद से ही ग्रामीणों ने चुप्पी साध रखी है। ग्रामीण उस मुठभेड़ के बाद इतने डरे हुए है कि कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। यही वजह है कि पांचवें दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस को जहां सूचना मिल रही है, वहां दबिश दी जा रही है। इसी बीच, एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि पुलिस से मुठभेड़ से पहले विकास की ओर से शराब पार्टी दी गई थी, इसमें 20 से 25 लोग शामिल हुए थे।

मुठभेड़ के बाद शुक्रवार सुबह जब पुलिसवालों ने गांव के एक-एक घर में रेड शुरू की तो कई संदिग्ध सामने आए। उसी में अतुल दुबे भी सामने आया, जिसका सुबह ही एनकांउटर किया गया था। वह विकास का रिश्तेदार बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अतुल के घर से अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें बरामद हुई थीं। यही नहीं, कुछ बोतलें भरी हुई भी थीं। साथ ही गिलास भी घर में रखे मिले थे।

पुलिस का मानना है कि मुठभेड़ से पहले अतुल के घर में ही शराब पार्टी हुई थी। जिन गुर्गों को विकास ने इकट्ठा किया था उनके लिए यह सब खास इंतजाम थे। विकास ने गुर्गों के लिए अतुल के घर में शराब और खाने का इंतजाम किया था। यह पार्टी मुठभेड़ से कुछ घंटे पहले ही हुई थी।

बिकरु गांव के ग्रामीण दबी जुबान में बताते हैं कि अतुल के घर में बाहरी लोगों का बहुत आना-जाना होता था। हमेशा उसी के घर में खाना-पीना लगा रहता है। उसके परिवार को तो गांव में देखे सालों हो गए। अतुल अपना परिवार यहां नहीं रखता है। हालांकि, यह भी नहीं मालूम है कि अतुल का परिवार रहता कहां है।

अतुल विकास का खास गुर्गा था। वह विकास के साथ रहता था। यह भी जानकारी मिली है कि विकास खुद तो मोबाइल नहीं रखता था लेकिन कुछ विशेष फोन कॉल के लिए अतुल के मोबाइल नंबर पर ही बात करता था। अतुल ने अपने घर में देसी जिम बना रखा है। इसे देखकर पुलिसकर्मी अंदर गए। वहां देसी डंबल, पुशअप के लिए देसी जुगाड़ और लटकने के लिए भी देसी जुगाड़ की व्यवस्था कर रखी थी।