Kanpur News: पुलिस हेल्पलाइन पर युवक ने किया फोन, कहा - पत्नी से परेशान हूं, मरने जा रहा हूं

उत्तर प्रदेश के कानपुर से बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां, पत्नी से परेशान एक शख्स ने खुदकुशी करने का निर्णय ले लिया। हालाकि, खुदकुशी से पहले उसने UP पुलिस की हेल्पलाइन (डायल 112) पर कॉल करके कहा कि साहब मेरी पत्नी मुझसे बेवजह झगड़ा करती है। इसलिए मैं गंगा बैराज में कूदकर जान देने जा रहा हूं। बचा सकते हो तो बचा लो। अगर शव मिले तो भाइयों के हवाले कर दिया जाए। उन्हें तंग न किया जाए। इतना कहने के बाद युवक ने फोन काट दिया और उसे स्विच ऑफ कर दिया। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर गंगा नदी में छलांग लगाने जा रहे युवक को पकड़ लिया गया और थाने लाया गया। जहां पर पुलिस ने युवक को समझाया और उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।

यह है पूरा मामला

यह पूरा मामला थाना कल्याणपुर का है। यहां आवास विकास-1 के केशवपुरम में रहने वाले अजीत ने सोमवार रात डायल 112 पर फोन करके पुलिस को खुदकुशी की सूचना दी। इसके साथ ही उसने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ आए दिन के विवाद से तंग आकर खुदकुशी करने जा रहा है। जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली उन्होंने तुरंत लोकेशन ट्रेस करने के बाद गंगा बैराज तैनात पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRV) को सचेत रहने के लिए कहा गया। तभी पुलिस को बैराज पर बाइक खड़ी करके जाते एक युवक के हावभाव संदिग्ध लगे। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कदम बढ़ाया तो युवक बैराज से गंगा नदी में कूदने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे तत्काल पकड़ लिया और पूछताछ करने पर पता चला कि यह वही शख्स है जिसने डायल 112 पर आत्महत्या करने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उसे नवाबगंज थाने लाया गया। समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह बार-बार सिर्फ एक ही बात कह रहा था कि पत्नी उससे आए दिन झगड़ती रहती है और आत्महत्या की धमकी देती रहती है। इससे परेशान होकर महिला दिवस पर आत्महत्या करने का फैसला लिया था।

पत्नी को मिली सजा

पुलिस पूछताछ में अजीत ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के पीछे वजह बस इतनी ही थी कि मेरे आत्महत्या करने के बाद रोज-रोज मुझे परेशान करने वाली पत्नी को सजा मिल सके। क्योंकि मैं उसकी धमकियों से तंग आ गया था।