झांसी: जुटी भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस, लोगों ने की हाथापाई, 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी जिले में शुक्रवार को नवाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। पीआरवी 368 बाजार में जुटी भीड़ को हटाने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान लोग पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने लगी। जब मामला ज्यादा बिगड़ने लगा तो टीम ने और पुलिस फोर्स बुलाई। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जो आपस में भाई हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में मुर्गा-मछली बाजार में 10 से 20 लोग एक साथ झुंड लगाए खड़े हुए थे। इसकी सूचना मिलते ही पीआरवी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लोगों को घरों में रहने की बात कही। लेकिन, लोग पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने लगे। टीम ने नवाबाद थाने से फोर्स बुलाई। टीम ने लोगों को खदेड़ दिया है। क्षेत्र में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है।

बता दे, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी तथा मेरठ की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। लखनऊ में 5 तथा मेरठ में 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। लखनऊ में जिन 5 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है,वह सभी सरोजिनी नायडू (एसएन) मेडिकल कॉलेज आगरा में भर्ती हैं। इस तरह से अब तक उत्तर प्रदेश में 437 पॉजिटिव केस हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर 75 में से 41 जिलों में फैल गया है।