हाथरस गैंगरेप कांड / आरोपी लवकुश के घर CBI की छापेमारी, मिले ‘खून’ से सने कपड़े

हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की जांच जारी है। शुक्रवार को सीबीआई की जांच का चौथा दिन है, जहां जांच एजेंसी की ओर से आरोपियों की रिमांड लेने की कोशिश की जाएगी। वहीं, गुरुवार को सीबीआई टीम ने हाथरस कांड के आरोपी लवकुश के घर छापा मारा। इस दौरान परिजनों से कुछ पूछताछ के साथ ही पूरा घर खंगाला गया। करीब ढाई घंटे चली इस सर्च में सीबीआई की टीम को लवकुश के घर से ‘खून’ से सने कपड़े मिले हैं। इसे सीबीआई टीम अपने साथ ले गई हैं।

हालांकि लवकुश के भाई ने बताया जो कपड़े सीबीआई की टीम लेकर गई है वो लवकुश के बड़े भाई रवि के हैं। उसने बताया कि भाई रवि फैक्टरी में पेंटिंग का काम करता है और कपड़ों पर जो लाल रंग लगा हुआ है वो कलर है। उन्होंने खून समझा और ले गए। उधर पता चला है कि हाथरस केस में आज शुक्रवार को पीड़िता के मां और भाभी से सीबीआई पूछताछ करेगी। बता दें सीबीआई इस मामले में भाई और पिता से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है।

पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ

बता दें कि हाथरस गैंगरेप कांड में सीबीआई शुक्रवार को एक बार फिर पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर सकती है। परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा सकते हैं। खासतौर से पीड़िता की भाभी और मां से पूछताछ हो सकती है। गौरतलब है कि पीड़िता के भाई से सीबीआई बुधवार को करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी।

लड़की चीख रही थी और पास में खड़े थे मां-भाई

पीड़िता गंभीर हालात में जिस खेत में मिली थी वो खेत विक्रम सिंह का है। विक्रम सिंह ने कहा की वह घटना के वक्त मौका-ए-वारदात से चंद कदमों की दूरी पर ही मौजूद था। विक्रम ने कहा कि वह सुबह अपने खेत में चारा काट रहा था। जब उसने लड़की के चीखने की आवाज सुनी तो वो मौके की तरफ भागा। विक्रम के मुताबिक जब वो मौके पर गया, तो उसने देखा कि उसके खेत में ही लड़की जमीन पर पड़ी हुई थी। पीड़ित लड़की का बड़ा भाई और लड़की की मां वहां खड़े थे। विक्रम के मुताबिक वो घबरा गया था। लड़की के गले पर चोट थी। वो भाग कर लवकुश और उसकी मां को ये बताने के लिए पास के खेत में गया और उन्हें मौके पर चलने के लिए कहा।

विक्रम का दावा है कि जब वो वापस आया तो लड़की का भाई मौके से जा चुका था। लड़की खेत में ही पड़ी हुई थी और उसकी मां वहां अकेले खड़ी थी। लड़की की मां ने कहा कि मेरे बेटे को घर से बुला लाओ। विक्रम का दावा है कि जब वो लड़की के घर गया और लड़की के भाई को कहा कि चलो तुम्हारी बहन की हालत खराब है। तो लड़की के भाई ने कहा 'जब 5-6 लोग आ जाएंगे तब मैं आऊंगा।' विक्रम का कहना है कि उसके बाद वह अपने घर आया और सबको लड़की के बारे में बताया। फिर गांव में भीड़ जुटी और सब मौका-ए-वारदात की तरफ गए।

सुप्रीम कोर्ट में भी हुई मामले की सुनवाई

गुरुवार को सर्वोच्च अदालत में पीड़िता के परिवार की सुरक्षा पर सुनवाई हुई। जिसमें वकील की ओर से दिल्ली में केस का ट्रायल कराए जाने की मांग की, साथ ही सीबीआई की रिपोर्ट सीधे सुप्रीम कोर्ट को जमा करने की बात कही गई। हालांकि, अदालत ने अभी अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

केस से जुड़ी मुख्य बातें?

ये मामला हाथरस के बूलगढ़ी गांव का है, जहां 19 साल की दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप किया गया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद पीड़िता ने आरोपियों के नाम बताए, तब चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 29 सितंबर को पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई और उसके तुरंत बाद हाथरस ले जाकर प्रशासन ने उसका जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। इसी के बाद से ही इस घटना पर बवाल जारी है। पहले एसआईटी ने इस मामले की जांच की और अब सीबीआई रेपकांड की जांच कर रही है।