वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार को लेकर UP के दो जिलों में मचा बवाल, डॉक्टर और पुलिस पर लोगों ने किया हमला

उत्तर प्रदेश के दो जिलों में मंगलवार को वैक्सीनेशन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बलिया में नाराज लोगों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी वहीं, दूसरी तरफ ललितपुर में वैक्सीनेशन कराने उमड़ी भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस लगानी पड़ी। इस बीच एक युवक ने पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया। इन दोनों जिलों में लोगों की नाराजगी वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार को लेकर थी।

डॉक्टर को पीटा

बलिया जिले के सुखपुरा कस्बे में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में लोगों को टीके लगाए जा रहे थे। अधिकांश लोग टीके लगवाने के लिए अपनी बारी के आने का इंतेजार कर रहे थे। काफी देर प्रतीक्षा करने के बाद भी जब उनका नंबर नहीं आया, तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया। नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि, लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां चलाने लगे। हंगामे की खबर मिलते ही वैक्सीनेशन कैंप में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर बाहर निकल आए। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने डॉक्टर को भी पीट दिया। इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हंगामे के बाद टीकाकरण बंद हो गया।

पुलिस पर किया हमला

ललितपुर में वैक्सीनेशन कराने उमड़ी भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस लगानी पड़ी। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिले के थाना सौजना के गांव कोरवास में कैंप लगा था। गांव के प्राइमरी विद्यालय लगे कैंप में टीका लगने की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।

पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश करने लगी लेकिन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोग वैक्सीनेशन न होने से नाराज थे। इसके बाद पुलिस ने गांव वालों को समझाने की कोशिश की। लेकिन इस बीच एक युवक भीड़ से निकलकर पुलिस कर्मी पर लातें चलाने लगा। इसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग कर लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर से हटा दिया।