गोरखपुर : दंपती को मिली दर्दनाक मौत, फावड़े से काटकर की गई हत्या, हत्यारों की जांच में जुटी पुलिस

इंसान कितना निर्मम हो सकता हैं इसका पता चलता हैं अपराध देखकर। आए दिन होने वाली अपराध की वारदातें देखकर लगता हैं कि मानवता खोती जा रही हैं। इसका एक उदाहरण देखने को मिला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के ठाकुरपुर क्षेत्र में जहां एक दंपति की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई और उन्हें दर्दनाक मौत मिली। दंपती अनरजीत (38) और रीमा (32) प्रेम विवाह कर साथ रह रहे थे। यह अनरजीत की दूसरी व रीमा की तीसरी शादी हुई थी। यह हादसा मंगलवार की देर रात में हुआ।

शंकरपुर टोला निवासी रामरक्षा गौड़ की बेटी रीमा की शादी दस वर्ष पूर्व महराजगंज जिले के बेलवा काजी गांव के रविंद्र गौड़ के साथ हुई थी। शादी के 15 दिन बाद पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। कुछ दिन बाद वह मायके चली आई। बाद में उसकी दूसरी शादी गुलरिहा क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के टोला पोखरियहवा निवासी राजेंद्र गौड़ के साथ हुई।

रीमा के घरवालों के मुताबिक, राजेंद्र शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इससे तंग आकर रीमा ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। इसके बाद पंचायत बैठी। इसी पंचायत में रीमा की मुलाकात गुलरिहा क्षेत्र के ग्राम जैनपुर के टोला मुहम्मदबरवा निवासी मिठाई गुप्ता के पुत्र अनरजीत से हुई। बाद में दोनों में प्रेम हो गया और रीमा ने पति का घर छोड़कर प्रेमी अनरजीत से बासस्थान मंदिर में शादी कर ली। कुछ दिन बाद अनरजीत ने गांव के पूरब स्थित चिलुआताल के समीप शंकरपुर जाने वाली सड़क के किनारे जमीन खरीद ली। वहां टीनशेड डालकर एक वर्ष से दोनों साथ रह रहे थे।

पहली पत्नी का भी भरण-पोषण करता था अनरजीत

जानकारी के मुताबिक, अनरजीत की पत्नी संगीता ने पहले उसके रीमा से संबंध का विरोध किया। जब अनरजीत उसका तथा बच्चों का भरण पोषण करने लगा तो वह चुप हो गईं। अनरजीत के दो पुत्र सूरज (14) तथा आकाश (11) हैं। अनरजीत भटहट स्थित एक गैस एजेंसी पर गैस वितरण का कार्य करता था।

घर में दो बाहरी लोग कौन थे, जांच में जुटी पुलिस

अनरजीत और रीमा की हत्या लूट की खातिर हुई, या फिर कोई और वजह है, इसकी जांच में पुलिस जुटी है। शाम को डीआईजी राजेश डी मोदक भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द पर्दाफाश के निर्देश दिए। पुलिस को घटनास्थल से चार जूठी थालियां मिली हैं, जबकि घर में सिर्फ रीमा और अनरजीत रहते थे। पुलिस को आशंका है कि घटना के वक्त घर में दो बाहरी लोग मौजूद थे। वे कौन थे, क्यों आए थे, उन्हें किसने बुलाया था, इसकी जांच में पुलिस जुटी है। जानकारी के मुताबिक, अनरजीत सुबह में अपने पहली पत्नी के साथ ही रहा करता था। रात में ही वह रीमा के पास जाया करता था। अनरजीत के भाई ने भी यह बताया है कि मंगलवार की रात साढ़े दस बजे के करीब भाई रीमा के पास जाने के लिए गांव से निकले थे।

बहन की जेवरात को लेकर भी था विवाद

घर में जेवरात के खाली डिब्बे मिले हैं। पुलिस इस पहलु पर भी जांच कर रही है कि कहीं लूट की खातिर तो हत्या नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक, अनरजीत की बहन की भी दूसरी शादी हुई है। बहन का उसके पहले पति से विवाद हुआ तो उसने अपने जेवर अनरजीत के पास रख दिए थे। फिर बहन ने प्रदीप यादव नाम के एक दूसरे युवक से शादी कर ली। अब प्रदीप वह जेवर मांग रहा था। इस जेवर को लेकर भी विवाद चल रहा था। डीआईजी राजेश डी मोदक ने बताया कि पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

सिलिंडर डिलिवरी के साथ ही दुकान भी चलाता था अनरजीत

अनरजीत जिस गैस एजेंसी पर काम करता था, वहीं भाड़े पर अपनी गाड़ी भी चलवाता था। इसके अलावा उसने गैस सिलिंडर की दुकान खोली थी, जहां वह किराने का भी सामान बेचा करता था।

एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि प्रेमी युगल की हत्या फावड़े से सिर पर हमला कर की गई है। पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की टीम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घटना का खुलासा जल्द हो जाएगा।