लखनऊ में वैक्सीन लेने के बाद KGMU के कुलपति समेत 38 डॉक्टर संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के कुलपति समेत 38 डॉक्टर और 3 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। सभी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। KGMU प्रवक्ता डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि कुलपति ले.जनरल डॉ. बिपिन पुरी दूसरी बार संक्रमित हुए हैं। फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं। उन्‍हें बुखार की शिकायत है। डॉ. पुरी पिछले साल भी कोविड संक्रमित हुए थे। दोबारा संक्रमित होने के बाद डॉ. पुरी ने कहा है कि वैक्‍सीन लेने की वजह से उन्हें कोई खास परेशानी नहीं महसूस हुई।

पिछले 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश में 5 हजार 928 नए संक्रमित मिले हैं। 30 मरीजों की मौत हुई। इसके पहले पिछले साल 13 सितंबर 2020 को 6 हजार 239 रोगी मिले थे। करीब सात माह इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 27 हजार 509 हो गए हैं।