उत्तर प्रदेश में बिगड़े हालात, 24 घंटे में मिले 22 हजार से ज्यादा मरीज; 104 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 22,439 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। आज 104 मरीजों की मौत भी हुई। स्वास्‍थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण से अब तक 9480 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले एक दिन में 2,06,517 सैंपलों की जांच की गई है, दूसरी तफ 4222 लोग ऐसे भी थे जो स्वस्‍थ्य होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं। आज मिले मरीजों के बाद प्रदेश में 1,29,848 एक्टिव मामले हो गए हैं।

इससे पहले बुधवार को सूबे में 20,510 कोरोना संक्रमित मामले मिले थे। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कई बड़े और अहम फैसले लिए। उन 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू में बदलाव किया है, जहां प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इन जिलों में अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उन्हें ही बाहर निकलने की अनुमति होगी जिन्हे जिला प्रशासन द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। इसमें भी किसी को बिना मास्क और सैनिटाइजर के बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। लोगों को मास्क और सैनिटाइजेशन के महत्व को समझाने और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।