यूपी : अस्पताल की खिड़की से कूद कर भागा कोरोना पॉजिटिव 'तब्लीगी जमाती'

देश में कोरोना वायरस को फैलाने में तब्लीगी जमातियों का अहम् रोल रहा है। प्रशासन के लिए इन पर काबू पाना भारी सिरदर्दी बन गया है। ऐसे में तबलीगी जमातियों द्वारा अस्पताल से भागने और डॉक्टरों के साथ बदसलूकी का मामला पूरे देश से सामने आ रहा है। उत्तर प्रदेश के बागपत से एक कोरोना संक्रमित जमाती के भागने की खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि ये जमाती सीएचसी सेंटर (CHC Center) में भर्ती था जहां से वो भाग निकला। ये नेपाली तबलीगी जमाती का बताया गया है और हाल ही में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी,उसका इलाज बागपत के खेकड़ा सीएचसी में बने वार्ड में चल रहा था, उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, इलाज के दौरान ही वो धोखा देकर अस्पताल की खिड़की से चादर लटकाकर वार्ड से फरार हो गया। उसके फरार होने की खबर देर रात स्वास्थ्यकर्मियों को पता लगी, जिसके बाद खलबली मच गई, उन्होंने इस मामले की खबर पुलिस को की, पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।

कोरोना पॉजिटिव दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात में शामिल हुआ था। पिछले दिनों दिल्ली के मरकज से संक्रमण का मामला सामने आने के बाद बागपत पुलिस ने कुछ जमातियों को पकड़ा था, भागने वाला ये व्यक्ति भी उसी जमात में शामिल था। बताते हैं कि इन सभी की जांच की गई थी जिसमें उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था इसके बाद से उसका इलाज खेकड़ा सीएचसी में चल रहा था।