उत्तर प्रदेश / गाजीपुर में 42 कोरोना मरीज लापता, फॉर्म पर भरा था फर्जी नंबर और पता

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कोरोना के 42 मरीज गायब हैं। गाजीपुर जिले में लापता 42 कोरोना मरीजों के बाबत अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ केके वर्मा ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को चिट्ठी भी लिखी है। एसीएमओ ने अपनी चिट्ठी में जिला मजिस्ट्रेट को लापता कोरोना मरीजों के बारे में जानकारी देने के अलावा और उन्हें ट्रैक करने के लिए मदद भी मांगी है।

मीडिया से बात करते हुए एसीएमओ ने कहा, 'टेस्टिंग के दौरान कुछ लोग सही मोबाइल नंबर और पता नहीं देते हैं। इस वजह से टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ट्रैक करना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है। यह मामला तब सामने आया जब टेस्ट करा चुके 42 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले लेकिन फॉर्म में उनके द्वारा लिखे गए फोन नंबरों या फॉर्म में उल्लिखित उनके घर के पते पर संपर्क नहीं किया जा सका।'

हालांकि सूत्रों का कहना है कि मरीज पिछले 15 दिनों से गायब हो रहे हैं और उनकी संख्या 42 हो जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस गंभीर मुद्दे को उठाया है। बता दें कि गाजीपुर जिले में अब तक कोविड-19 से संबंधित 10 मौतें हुई हैं और वर्तमान में 505 एक्टिव मामले हैं।

जिले में मिला प्रेमी युगल का शव

गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के मनिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब प्रेमी युगल की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। बताया जा रहा है कि दोनों बुधवार से घर से लापता थे। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के रहने वाले दीपक और पूनम के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। घरवालों का एतराज उन्हें अपने प्यार में रोड़ा नजर आ रहा था। आखिरकार घरवालों से दूर एक दूजे का होने के लिए दोनों ने घर से भागने का फैसला कर लिया। बुधवार को दोनों अचानक घर से गायब हो गए।

थानाध्यक्ष गहमर विमल मिश्रा ने बताया कि मनिया गांव के रहने वाले दीपक (22) और पूनम (20) के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों कल से लापता थे। आज गांव के बाहर दोनों का शव पाया गया है। प्रथम दृष्टया मामला जहर खाकर जान देने का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यूपी में बढ़ता संक्रमण

बता दे, यूपी में पिछले 24 घ्ंटे में कोरोना संक्रमित मिलने का रिकार्ड टूटा है। राज्य में गुरुवार को रिकॉर्ड 3 हजार 765 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं एक दिन में सर्वाधिक 57 लोगों की मौत भी हुई है। अभी तक कुल 81 हजार 463 मरीज मिल चुके हैं, जबकि अब तक कुल 1 हजार 587 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 32 हजार 649 है। जो कोरोना संक्रमित पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं उनकी संख्या 46 हजार 803 है। हीं लखनऊ में लगातार बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं और बीते 24 घंटे में फिर 485 रोगी मिले। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक 3.0 की गाइडलाइन के लिए केन्द्र का अनुसरण करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर योग संस्थानों व जिम को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति दी है। इसके अलावा सभी जिलों में रात्रि कर्फ्यू खत्म करने का फैसला किया है। हालांकि प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। इस बारे में 14 जुलाई 2020 को जारी शासनादेश प्रभावी रहेगा। वहीं बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 57 लोगों की मौत हुई और अभी तक कुल 1 हजार 587 लोग दम तोड़ चुके हैं।