CBSE 10th Result : रामपुर की आरीशा बनीं यूपी टॉपर, प्राप्त किए 500 में से 497 अंक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) के 10वीं के नतीजे जारी हो गए। इस बार बोर्ड बिना मेरिट लिस्ट यानी टॉपर्स के नाम के बिना रिजल्ट जारी किया है। पिछले साल 6 मई को रिजल्ट आ गया था, लेकिन इस साल नतीजे पूरे 70 दिन लेट आया है और 19 मार्च को खत्म हुई परीक्षा के कुल 118 दिन बाद आए हैं। बता दे, इस बार 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं एक साथ 15 फरवरी से शुरू हुईं थी। इस साल 10वीं में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बता दे, 99.28% रिजल्ट के साथ 16 रीजन में से त्रिवेंद्रम रीजन ने टॉप किया है, गुवाहाटी रीजन 79.12% के साथ सबसे नीचे है। पिछली बार के मुकाबले इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास पर्सेंट 93.31% रहा, जबकि लड़कों का 90.14% रहा। इस तरह लड़कियां 3.17% आगे रहीं। पिछले साल की तुलना में लड़कियां का प्रदर्शन 0.9% सुधरा है, लड़कों का जस का तस है। रिजल्ट में 99.23% के साथ केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 पर हैं जबकि 98.66% के साथ जवाहर नवोदय दूसरे नंबर पर हैं

500 में से 497 अंक मिले

रामपुर के ग्रीन वुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अरीशा खान ने इस बार पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 497 अंक प्राप्त किया है। रिजल्ट जारी होते ही आरीशा को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। आरीशा का परिवार मूल रूप से बरेली का रहने वाला है। घर की आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं होने के कारण वह रामपुर में अपनी नानी के घर में रह कर पढ़ाई कर रही हैं। आरीशा की मौसी ने ही उन्हें पढ़ाया और तमाम चुनौतियों के बावजूद पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया। भविष्य के बारे में पूछने पर आरीशा ने बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं।

बता दे, इस साल 2020 में कुल 1 लाख 84 हजार 358 बच्चों को 90% से ऊपर और 41 हजार 804 बच्चों को 95% से ऊपर नंबर मिले हैं। दोनों ही कैटेगरी में ये आंकड़ा पिछले साल से कम है।