UP News: जमीन को लेकर बाराबंकी में भाई ने किया बहन की हत्या का प्रयास, घाघरा नदी में फेंका; ग्रामीणों ने बचाया

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक युवक ने जमीन की लालच में अपनी ही बहन को मारने का प्रयास किया। बहन की हत्या के मंसूबे दिल में पाले भाई ने उसे घाघरा नदी के पुल के ऊपर उसे नीचे फेंक दिया। उसे पानी में डूबता देख गांव वालों ने नाव की मदद से उसको सुरक्षित पानी से बाहर निकाला। मामला टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के तिलवारी गांव के पास का है।

श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर ईटवरिया की निवासी है गुलकुसा। उसके पिता ने उसे विरासत में एक जमीन दी थी। ताकि उसकी शादी में कोई परेशानी न आ सके। बाद में उसके माता-पिता दोनों की मौत हो गई। उसका भाई कासिम उस जमीन को हडपना चाहता था। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था।

दवा दिलवाने के बहाने साथ ले गया

युवती की तबीयत खराब चल रही थी। उसका भाई उसे दवा दिलवाने के लिए कार से अपने साथ लखनऊ से बाराबंकी ले गया। वहां घाघरा नदी के पुल पर उसने कहा कि गाड़ी पंचर हो गई है। जिसके बाद युवती गाड़ी के नीचे उतरी। मौका देखकर कासिम ने गुलकुसा को घाघरा नदी में धक्का दे दिया।

युवती बहते हुए तिलवारी गांव के पास पहुंच गई। जहां कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। वह लोग फौरन नाव लेकर पानी में उतर गए और लड़की के पास जाकर उसे पकड़ लिया। लड़की को पानी के बाहर निकालने के बाद उन लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को थाने ले आई। जहां उसने अपना बयान दर्ज करवाया। बाद में लड़की को मेडिकल के लिए पुलिस ने सीएचसी टिकैतनगर भेज दिया।