UP News: कानपुर में 6 दुकानों में लगी भीषण आग, हमीरपुर में 50,000 का इनामी गिरफ्तार

कानपुर के किदवई नगर में 40-दुकान मार्केट है। शुक्रवार देर रात मार्केट की कपड़े और बैग की 6 दुकानों में भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटें देख आसपास के दुकानदारों अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया।

आसपास के दुकानदारों का कहना है कि अगर आग पर जल्दी काबू न पाया जाता तो शायद आसपास की सभी दुकानें जल जातीं।

50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा

हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 50,000 का इनामी बदमाश घायल होकर पुलिस के हत्थे चढ़ा। वहीं बदमाश की ओर से चलाई गई गोली में एडिशनल एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट को छूती हुई निकल गई। इससे वह बाल-बाल बच गए। मुठभेड़ का यह मामला राठ कोतवाली क्षेत्र में बड़ा गांव इलाके का है। बाइक सवार 3 लोगों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो तीनों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में 50,000 का इनामी दिनेश राजपूत गिरफ्तार हुआ है। इस पर पेट्रोल पंप सहित शराब सेल्समैन से लूट का आरोप है। साथ ही दिनेश राजपूत पर SC/ST एक्ट और गैंगस्टर सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।