आजमगढ़: छठ पूजा के दौरान तालाब में नहाते समय 3 डूबे, एक की मौत; जहरीली शराब पीने से 2 की मौत

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना के जिवली गांव में छठ पूजा के दौरान तालाब में नहाने गए तीन युवक डूब गए। दो युवकों को गांव वालों ने बचा लिया लेकिन एक युवक की मौत हो गई। तालाब में डूबने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया।

छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य दे रही थीं। इसी दौरान तीनों युवक नहाने लगे। जब काफी देर बाद नहीं निकले तो स्थानीय लोग उनकी तलाश करने लगे। कुछ देर बाद दो लोगों को निकाल लिया गया। लेकिन, एक युवक का पता नहीं चला। ग्रामीणों ने तालाब में जाल डाला तो तीन घंटे बाद डूबे युवक का शव बरामद हुआ। उसकी शिनाख्त राहुल सरोज (20) के रूप में हुई। युवक का शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर माहौल गमगीन हो गया। गांव की महिलाएं परिवार वालों को चुप कराने के प्रयास में जुटे रहे।

जहरीली शराब सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के सम्मसल्लीपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 10 नवंबर की रात दो लोगों की मौत हो गई। गांव में शराब खरीदकर मंगरू (65) और छोटेलाल राजभर (42) ने पी थी। 9 नवंबर को दोनों की तबीयत खराब होने बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर 10 नवंबर को सबसे पहले छोटेलाल राजभर की मौत हो गई। कुछ देर बाद मंगरू की भी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही जिले के DM राजेश कुमार और SP अनुराग आर्य ने आज गुरुवार को मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इस मामले में स्थानीय लोगों से की गई पूछताछ में सामने आया कि जहरीली शराब के सेवन से कई और लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। उनका इलाज चल रहा है। परिजन मामले को छिपा रहे हैं।

SP अनुराग आर्य ने कहा कि शराब के सैंपल लिए गए हैं। दोनों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एक व्यक्ति जो साथ में बैठकर शराब पीया और सप्लाई भी किया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने भी शराब पीने की बात बताई है। परिवार वालों का कहना है कि शराब पीने के बाद तबीयत खराब हुई थी। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है। एसपी अनुराग आर्य ने कहा, इस मामले में जो भी लोग भी शामिल हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।