ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही, हेलमेट नहीं पहनने पर कार चालक का काट दिया चालान

1 सितम्बर से नया मोटर व्हीकल एक्ट (2019) में हुए बदलाव के साथ देश भर में चालान की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है। यहां शनिवार को यातायात पुलिस की लापरवाई सामने आई है।

दरअसल, यहां ट्रैफिक पुलिस ने कार सवार व्यापारी का हेलमेट नहीं पहनने पर 500 रुपये का ई-चालान काट दिया। मोबाइल पर चालान का मैसेज देखकर व्यापारी के होश उड़ गए। अजीब बात यह है कि कार चालक का चालान बिना हेलमेट कार चलाने को लेकर काटा गया है। ट्रैफिक पुलिस की इस लापरवाही के विरोध में व्यापारी हेलमेट पहनकर कार चलाते हुए एसएसपी ऑफिस पहुंचा। जहां उसने यातायात पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई।

कारोबारी का काटा ई चालान ने बताया कि उनके पास मारुति सुजुकी कंपनी की एस क्रॉस गाड़ी है, जिसका नंबर यूपी 81CE- 3375 है। बीते 23 अगस्त को बिना हेलमेट कार चलाने का आरोप लगाते हुए उनका 500 रुपए का फोटो ई चालान कर दिया। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर आए मैसेज के जरिए 5 सितंबर को चालान होने के बारे में जानकारी मिली। सुरेश चंद गुप्ता का कहना है कि ये यातायात पुलिस की भारी लापरवाही का नमूना है।

यातायात पुलिस से की शिकायत

शनिवार को सुरेश चंद्र के बेटे पियूष वार्ष्णेय एसपी क्राइम अलीगढ़ से मिले और उनसे मामले की शिकायत की। ये दोनों शनिवार को एसपी से मिलने कार में हेलमेट लगा कर गए कि फिर उनका चालान ना हो जाए। एसपी ट्रैफिक अजीजुल हक़ का कहना है कि इस तरह की एक शिकायत सामने आई है। हम वेरिफाई करा रहे हैं। ई-चालान में ऐसा कभी गलती से हो जाता है। अगर ये गलत हुआ है तो इसे कैंसिल कर दिया जाएगा। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने ये चालान 27 अगस्त को किया था। चालान में यह दर्शाया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहना गया, यह यातायात नियमों का उल्लंघन है। चालान में कार के नंबर का भी जिक्र है।