आगरा: खड़े कैंटर में जा घुसी रोडवेज बस, उड़े परखच्चे; 4 यात्रियों की मौत, 10 घायल

आगरा के एत्मादपुर इलाके के नेशनल हाईवे-2 पर गुरुवार तड़के हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 10 अन्य घायल हैं। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा छलेसर फ्लाईओवर के पास उस वक्त हुआ जब रोडवेज की एक बस खड़े कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।

कैंटर रात को खराब हो गया था

नेशनल हाईवे-2 के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा कैंटर रात को खराब हो गया था। कैंटर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था। गुरुवार तड़के कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस इसी कैंटर में जा घुसी। इसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई। इस हादसे में बस में सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। 10 अन्य यात्री घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय ज्यादातर सवारियां सो रही थी। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर को झपकी की वजह से यह हादसा हुआ।