आगरा / फुटपाथ पर सो रहे 7 लोगों को कंटेनर ने कुचला, 5 की मौत, 2 की हालत नाजुक

उत्तरप्रदेश के आगरा में मंगलवार रात फुटपाथ पर सो रहे 7 लोगों पर बेकाबू कंटेनर चढ़ गया। यह हादसा सिकंदरा थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास हुआ है। इस हादसे में पाँच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है वही दो लोग जख्मी हो गए। इनकी हालत नाजुक है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि, मृतकों में एक नितिन नाम के शख्स की शिनाख्त हुई है। वह जगदीशपुरा का रहने वाला है। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक ड्राइवर मुनेश और क्लीनर चिंटू को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है।

रात करीब 2 बजे हुआ हादसा

यह घटना रात करीब 2 बजे की है। यहां दिल्ली-आगरा हाईवे पर सिकंदरा थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के बाहर फुटपाथ पर कबाड़ बीनने वाले और मजदूरी करने वाले सात लोग दुकानों के आगे सो रहे थे। लेकिन मैनपुरी के डंडिया से गुड़गांव की तरफ जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और लोगों को कुचलते हुए आगे जाकर एक पोल से टकराया। गुरुद्वारे के सेवादारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में लिया है। हादसे की वजह झपकी आना बताया जा रहा है। झपकी आने से ड्राइवर का हाथ स्टेयरिंग से फिसल गया था। घायलों में एक सेक्टर 16 स्थित आवास विकास कॉलोनी और दूसरा शाहगंज का रहने वाला है।