Agra : झाड़ियों में मिला लापता सेल्समेन का शव, रुपये हड़पने के लिए की गई हत्या

आगरा में लापता सेल्समेन का राज खुल गया है। एत्माउद्दौला इलाके के रहने वाला सुनील एक ऑटो कंपनी में सेल्समेन था और 2 अगस्त से अचानक लापता हो गया। घर वालों ने सुनील से मोबाइल पर संपर्क की भी कोशिश की लेकिन वह बंद जा रहा था। घरवाले सुनील के लौटने का इंतज़ार कर रहे थे। देर रात तक सुनील वापस नहीं आया तो थाना एत्माउद्दौला में अगवा करने का केस करवा दिया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस भी सुनील की तलाश में जुट गई। पुलिस को सुनील का शव झाड़ियों में मिला। पुलिस ने सुनील के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल निकाली और आखिरी लोकेशन गांधी नगर के एक घर की निकली। गांधी नगर का रहने वाला अजय उर्फ डकैत सुनील का परिचित था।

2 अगस्त से लापता सेल्समेन की पहेली को सुलझाने के लिए पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक सीसीसीटीवी फुटेज में आरोपी अजय उर्फ डकैत पोटली और बॉक्स ले जाते हुए देखा गया लेकिन वो वापस नहीं आया। इसी शक में पुलिस ने अजय की पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती के साथ पूछताछ तो वह टूट गई। अजय की पत्नी ने बताया कि सुनील का शव हरीपर्वत इलाके में ट्रांसपोर्ट नगर की झाड़ियों में फेंका गया है। जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया।

थाना एत्माउद्दौला के थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि अजय और उसकी पत्नी सुनील को पहले से जानते थे और आरोपियों के घर पर उसका आना जाना था। सुनील को दम्पति ने घर बुलाया और किसी लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में ले जाकर फेंक दिया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक सुनील प्रॉपर्टी का भी काम करता था। अजय और उसकी पत्नी ने सुनील के रुपये हड़पना चाहती थी इसलिए उसकी हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया। हालाकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि आरोपी दम्पती ने सुनील से कितने रपये हड़प चुके है।