झांसी: रॉन्ग साइड आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूल के ऑटो में मारी टक्कर, 6 घायल

उत्तर प्रदेश के झांसी में रॉन्ग साइड आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूल के एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा मंगलवार सुबह मऊरानीपुर के उत्सव वाटिया के पास हुआ। हादसे में स्कूल जा रहे ऑटो सवार चौथी कक्षा के 1 छात्र, 4 शिक्षक समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मऊरानीपुर के सरकारी अस्पताल म भर्ती कराया गया है। जहां से दो टीचरों और ऑटो ड्राइवर को झांसी मेडिकल रेफर कर दिया। तीनों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। बाकी 3 का मऊरानीपुर में ही इलाज चल रहा है।

मऊरानीपुर के शिवगंज निवासी रचना साहू (28) पुत्री खूब सिंह पचौरा गांव में स्थित एचएएस स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। वह मंगलवार सुबह ऑटो से स्कूल की टीचर कॉलोनी की प्रगति (21) पुत्र राजकुमार और रमिता (31) पुत्र जमुना प्रसाद, दमेले चौक निवासी आदर्श (18) पुत्र लक्ष्मण प्रसाद और चौथी कक्षा के छात्र गोपालगंज निवासी कल्लू के 12 साल के बेटे मुकेश के साथ स्कूल जा रही थी। ऑटो भादमअली निवासी नवासरा (22) चला रहा था। जब ऑटो राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी खजुराहो पर उत्सव वाटिका के पास पहुंचा तो सामने से तेज गति में रॉन्ग साइड आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से रचना, नवसरा और एक टीचर को झांसी रेफर कर दिया गया।