मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को जान से मारने की धमकी मिल रही है। कन्नौज में एक जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उनके पास एक दो दिन पहले फोन पर मैसेज आया था जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। दरअसल, कन्नौज में हो रही जनसभा के दौरान अचानक एक एक शख्स घुस आया, जिसको सुरक्षा में लगे लोगों ने पकड़ कर पीटा और फिर बंधक बना दिया। इसी को देखकर अखिलेश यादव ने कहा कि धमकी मिलने वाली बात आज पुख्ता हो गई है।

इसके साथ ही उन्होंने एक ट्विट करके भी चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि व्हाट्सएप के जरिए उनको लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां भेजी जा रही हैं। जो व्यक्ति यह आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला वह अपने आपको बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहा है। अखिलेश यादव ने व्हाट्सएप का स्क्रीन शॉट भी ट्वीट किया है। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने वाले ने अखिलेश के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है कि देश की राजनीति व्यक्तिगत धमकियों से होती हुई सार्वजनिक मंचों पर षड्यंत्रकारियों तक को भेजकर राजनेताओं को बदनाम करने की साज़िश के निकृष्टतम दौर से गुजर रही है, लेकिन आज की समझदार जनता सब समझकर सत्ताधारियों के झांसे में नहीं आनेवाली है। बल्कि सत्ता का विरोध करने वालों के साथ खड़ी है।