कोटा : शराब पीने की लत पूरी करने के लिए करते थे चोरी, 8 बाइक के साथ पकडे गए 3 आरोपी

शहर में बढ़ती चोरियां चिंता बढ़ाती है। खासतौर से वाहन की होती चोरियां। कई शातिर घर के बाहर खाड़ी बाइक ही चुरा ले जाते हैं। ऐसे ही तीन आरोपियों को पुलिस ने 8 बाइक के साथ पकड़ा हैं जो कि शराब पीने की लत पूरी करने के लिए चोरियां करते थे। चोरी किए गए वाहन बदमाश मिस्त्री की मदद से कम दामों में बेच देते थे। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में मोहम्मद शाहरुख (22), अब्दुल खालिक (32) निवासी बॉम्बे योजना व जितेंद्र (23) निवासी सुर सागर थाना उधोगनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की 8 बाइक बरामद की है। मुखबिर की सूचना पर सादा वर्दी में पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में बाइक चोरी की वारदात का खुलासा हुआ।

रामपुरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की पड़ताल के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। अभय कमांड के सीसीटीवी कैमरे भी चैक किये। तो घटना स्थल के आस पास 2-3 व्यक्तियों के फुटेज बार बार आ रहे थे। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू की। रामपुरा थानाधिकारी हंसराज ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर है। ये गली में घूम कर कर पहले रैकी करते। फिर एकांत में खड़ी बाइक में मास्टर चाबी लगाकर स्टार्ट करते। इस दौरान एक आरोपी इधर उधर नजर रखता। फिर मौका देखकर बाइक चुराकर फरार हो जाते। ये चोरी की गई बाइक की पहचान बिगाड़ते या कलर करके उसको घर में छुपा देते हैं। फिर मौका मिलते ही मिस्त्री जितेंद्र उर्फ जीतू के जरिये कम दामों में चोरी की बाइक को बेच देते।