जयपुर: CM भजनलाल ने किया अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस का भव्य स्वागत, आमेर महल से लेकर रामबाग तक बिखरी राजस्थानी रंगत, तस्वीरें वायरल

राजस्थान की राजधानी जयपुर इन दिनों एक खास अतिथि की मेज़बानी कर रही है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान मंगलवार को आमेर महल पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक राजस्थानी अंदाज़ में भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वयं शाही मेहमान का सत्कार किया।

वेंस अपने परिवार—पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ आमेर किले की खूबसूरती निहारने पहुंचे। मावठा सरोवर के किनारे से खुली जिप्सी में आमेर महल तक का सफर करते हुए वे राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हुए। महल में राजस्थानी कलाकारों के रंगारंग नृत्य और हाथियों के फूलों से स्वागत ने इस अनुभव को यादगार बना दिया।

जयपुर में उनके स्वागत के लिए शहर को विशेष रूप से सजाया गया। न्यू गेट से त्रिपोलिया गेट और बड़ी चौपड़ तक सफेद पर्दों और भारत-अमेरिका के ध्वजों की सजावट ने एक राजसी माहौल तैयार किया। वेंस परिवार रामबाग पैलेस में ठहरा है, जो उनकी शाही यात्रा का प्रतीक है।

इससे पहले सोमवार रात, जेडी वेंस ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी पर व्यापक चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर वेंस परिवार के लिए निजी रात्रिभोज का आयोजन भी किया।

प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत कर प्रसन्नता हुई। हमने भारत-अमेरिका सहयोग की प्रगति की समीक्षा की और भावी साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई।”

वहीं, वेंस ने भी प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। उनके नेतृत्व में भारत के साथ हमारी साझेदारी और गहरी होगी।”

मंगलवार को वेंस जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमेरिका संबंधों पर महत्वपूर्ण भाषण देंगे। यह यात्रा सिर्फ राजनयिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, रणनीतिक और मानवीय जुड़ाव की एक नई मिसाल बन रही है।