पहलगाम हमले के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति का सिटी पैलेस दौरा रद्द, रामबाग पैलेस में लिया विश्राम

जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों अपने परिवार के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते उनकी जयपुर यात्रा के प्रमुख कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। बुधवार को तय था कि वेंस दोपहर में जयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस का भ्रमण करेंगे, मगर अब यह दौरा रद्द कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों और संवेदनशील माहौल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, सरकारी तौर पर दौरा रद्द करने की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई है।

सिटी पैलेस में था लंच और मुलाकातों का कार्यक्रम


अमेरिकी डेलिगेशन आगरा भ्रमण के बाद सीधा जयपुर के रामबाग पैलेस होटल पहुंचा था, जहां वे ठहरे हुए हैं। दोपहर करीब ढाई बजे उनका सिटी पैलेस जाने का कार्यक्रम था। यहीं पर उनका राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, और वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात का कार्यक्रम तय था। साथ ही, सिटी पैलेस में डिप्टी सीएम दीया कुमारी से भी अनौपचारिक भेंट की संभावना थी।

सिटी पैलेस में उन्हें राजस्थानी आतिथ्य के साथ दोपहर भोज भी दिया जाना था। मगर दौरा रद्द होने के चलते वेंस ने रामबाग पैलेस में ही लंच किया।

सुबह लौटेंगे वाशिंगटन डीसी

मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति 24 अप्रैल की सुबह 6:30 बजे विशेष विमान से वापस वाशिंगटन डीसी रवाना हो जाएंगे। भारत दौरे में सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है और पहलगाम घटना के बाद अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने का फैसला किया है।