अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इज़रायल की यात्रा पर जाएंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हमास से जारी लड़ाई के बीच उनकी यह एकजुटता यात्रा होगी, जिसमें वह जॉर्डन और मिस्र भी जाएंगे और वहां के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इजरायल और वाशिंगटन गाजा को सहायता के लिए एक योजना विकसित करने पर सहमत हुए हैं।
ब्लिंकन ने 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमलों के बाद शीर्ष अमेरिकी राजनयिक की दूसरी यात्रा पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ रक्षा मंत्रालय में लगभग आठ घंटे तक बैठक की। ब्लिंकन ने मंगलवार तड़के तेल अवीव में कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडन इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता और उसकी सुरक्षा के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे।’
विभिन्न समाचार एजेंसियों से प्राप्त समाचारों के अनुसार ब्लिंकन ने कहा, ‘इजरायल के पास अपने लोगों को हमास और अन्य आतंकवादियों से बचाने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार और वास्तव में कर्तव्य है। बाइडन इजरायल से यह जानेंगे कि उसे अपने लोगों की रक्षा के लिए क्या चाहिए, क्योंकि हम उन जरूरतों को पूरा करने के लिए कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के साथ काम करना जारी रखेंगे।
अमेरिका ने इजरायल से गाजा पट्टी में विदेशी सहायता पहुंचाने के लिए काम करने का आश्वासन भी हासिल किया है। बाइडन को उम्मीद है कि वह इजरायल से यह जानेंगे कि वह अपने अभियानों को कैसे संचालित करेगा, जिससे नागरिक हताहतों की संख्या कम से कम हो और गाजा में आम लोगों को मानवीय सहायता इस तरह से मिल सके, जिससे हमास को कोई फायदा न हो।’
ब्लिंकन ने कहा, ‘हमारे अनुरोध पर अमेरिका और इजरायल एक ऐसी योजना विकसित करने पर सहमत हुए हैं जो दानकर्ता देशों और बहुपक्षीय संगठनों से मानवीय सहायता को गाजा में नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगी।’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष ‘नागरिकों को नुकसान से दूर रखने में मदद करने के लिए क्षेत्र बनाने की संभावना’ पर चर्चा कर रहे थे।