कासिम सुलेमानी की मौत के बाद आइसक्रीम खाकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने मनाया 'जश्‍न'

अमेरिका ने शुक्रवार को एयरस्ट्राइक कर ईरान के बाहुबली जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया। जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने दोस्‍तों के साथ आइसक्रीम खाकर 'जश्‍न' मनाया। दरअसल, जिस दौरान सुलेमान को मारा गया, राष्ट्रपति ट्रंप फ्लोरिडा (Florida) में छुट्टियां मना रहे थे, उस दौरान उन्होंने एक अमेरिकी झंड़े (American Flag) की फोटो ट्वीट की थी। इस दौरान ट्रंप के साथ केविन मैककार्थी समेत उनके कई पुराने मित्र मौजूद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुलेमानी के मारे जाने की खबर दिए जाने के बाद ट्रंप ने मार-ए-लागो क्‍लब में आइसक्रीम खाई।

आपको बता दे, इससे पहले वर्ष 2017 सीरिया में मिसाइल हमले के बाद ट्रंप ने चॉकलेट केक खाकर जश्‍न मनाया था। इस दौरान उनके साथ चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग भी मौजूद थे। ट्रंप ने उन्‍हें सीरिया में मिसाइल हमले की सूचना दी और चॉकलेट केक खिलाया।

इस बीच ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कासिम सुलेमानी की हत्‍या ईरान के साथ विवाद बढ़ाने के लिए नहीं की गई है। हमने बीती रात एक युद्ध को खत्‍म करने के लिए कार्रवाई की। हमने एक युद्ध शुरू करने के लिए कार्रवाई नहीं की। जनरल कासिम सुलेमानी (General Qasem Soleimani) ने एक लंबे समय में हजारों अमेरिकियों को मारा और घायल किया था, और कई और को मारने की योजना बना रहा था। लेकिन दबोच लिया गया! वह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरह से लाखों लोगों की हत्या का जिम्मेदार था, जिसमें हाल ही में मारे गए बहुत से लोग भी शामिल हैं।

ट्रंप ने ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'जो प्रदर्शनकारी ईरान में ही मारे गए हैं। हालांकि ईरान (Iran) कभी इस बात को पूरी तरह से स्वीकार नहीं करेगा, सुलेमानी से देश के अंदर ही नफरत और घृणा की जाती थी। वे इतने भी दुखी नहीं हैं, जितने कि नेता बाहरी दुनिया को दिखना की कोशिश कर रहे हैं।'

ट्रंप ने कहा कि हम ईरान में सत्‍ता परिवर्तन नहीं चाहते हैं लेकिन ईरानी सरकार 'छद्म लड़ाकुओं का इस्‍तेमाल अपने पड़ोसियों को अस्थिर करने के लिए कर रही है और इसे अब बंद होना होगा।

ट्रंप ने कहा कि सुलेमानी अमेरिकी राजनयिकों और सैन्‍यकर्मियों पर हमले की साजिश रच रहे थे और इसी वजह से उन्‍हें निशाना बनाया गया। उन्‍होंने कहा क‍ि ईरान अगर कोई जवाबी कार्रवाई करता है तो हमने उससे निपटने के लिए लक्ष्‍यों की पहचान कर ली है और मैं किसी भी जरूरी कदम को उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।

लगातार दूसरे दिन अमेरिका ने किया हमला

आपको बता दे, अमेरिका ने शनिवार को फिर हवाई हमला करके 6 लोगों को मार दिया है। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मारे गए लोग ईरान समर्थक मिलिशिया हश्‍द अल-शाबी के बताए जा रहे हैं। हश्‍द अल-शाबी ईरान समर्थक पॉप्‍युलर मोबलाइजेशन फोर्सेस का दूसरा नाम है। बताया जा रहा है कि यह हमला इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर इलाके में ताजी रोड के पास हुआ है। ये सड़क उस ओर जाती है जहां पर गैर अमेरिकी सेनाओं का बेस है। अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में हशद-अल-साबी के 6 लड़ाके मारे गए। अधिकारियों के मुताबिक मिलिशिया के तीन में से दो वाहनों में आग की लपटें देखी गई हैं। उन्‍होंने कहा कि हवाई हमले में इन वाहनों में सवार लोग 6 लोग जिंदा जल गए। यह हमला स्‍थानीय समयानुसार रात करीब 1:12 मिनट पर हुआ। अपुष्‍ट सूत्रों के मुताबिक इस हमले में पॉप्‍युलर मोबलाइजेशन फोर्सेस के एक बड़े नेता की मौत हो गई है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।