पेंटागन ने जारी किया अबु बकर अल बगदादी के खात्मे का वीडियो

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने दुनिया के सबसे बड़े दहशतगर्द आईएसआईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी पर हमले का वीडियो जारी किया है। सेंट्रल कमान के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान ये जानकारी दी। मैकेंजी ने कहा कि बगदादी जहां रह रहा था, यह वीडियो उस परिसर पर हमला करने वाले सुरक्षाबलों का है। हमले में आईएस के कुल 6 सदस्य मारे गए। इसमें 4 महिलाएं और बगदादी समेत दो युवक शामिल थे। जब बगदादी ने खुद को उड़ाया तो इसमें 12 साल से कम उम्र के दो बच्चे भी मारे गए। परिसर से बाहर आने वाले गैर-लड़ाकों को हिरासत में लिया गया और उनकी तलाशी ली गई। हथियार और विस्फोटक नहीं मिलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उस समूह में 11 बच्चे शामिल थे।

वीडियो में अमेरिकी फौज सीरिया के इडलिब में बगदादी के ठिकाने की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अमेरिकी फौज के एयरक्राफ्ट पर बगदादी के गुर्गों द्वारा हुई फायरिंग भी कैद है। बता दें कि चार दिन पहले रविवार को अमेरिकी कमांडो के ऑपरेशन में बगदादी मारा गया था। अमेरिकी कमांडो से घिरने के बाद बगदादी ने अपने बेटों के साथ खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था।

विवार को ट्रम्प ने बगदादी के मारे जाने की घोषणा की थी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को सीरिया में अमेरिकी सेना के स्पेशल ऑपरेशन में बगदादी के मारे जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि बगदादी काफी समय से हमारे निशाने पर था। कई सालों से उसकी तलाश की जा रही थी।