सात समंदर पार तक बजा राजस्थान के SMS हॉस्पिटल का डंका, सिर्फ डेढ़ लाख में 2 ऑपरेशन कर 15cm बढ़ाई अमेरिकी युवती की हाईट

जयपुर के SMS हॉस्पिटल में एक अमेरिकी युवती के दो ऑपरेशन कर 15cm की हाईट बढ़ाई गई और इसका खर्चा आया सिर्फ डेढ़ लाख रूपये जबकि विदेश में इसके लिए करीब एक करोड़ रुपए चार्ज किया जाता हैं। युवती कैलिफोर्निया की रहने वाली है। पहले युवती की हाईट 4 फीट थी। इसके लिए 2 अलग-अलग सर्जरी करनी पड़ी है। पिछले 14 साल में SMS में यह दूसरी सर्जरी हुई है। अभी तक यहां किसी भारतीय ने इस तरह की सर्जरी नहीं कराई है। डॉ. मीणा ने बताया कि अमेरिका में इस तरह की एक सर्जरी करवाने का खर्चा 50 लाख रुपए तक आता है, जबकि युवती ने दो सर्जरी करवाई है। ऐसे में दो सर्जरी का अमेरिका में उसका खर्चा करीब एक करोड़ रुपए तक आ जाता। जयपुर में इन दोनों सर्जरी का कुल खर्चा ही 1.50 लाख रुपए आया है।

एसएमएस हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर और हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीणा ने बताया कि एंजेलिना (नाम परिवर्तित) की अनुवांशिक तौर पर हाईट छोटी है। रशियन तकनीक (लेंथिंग ओवर नेल) से सर्जरी करके पैरों की हाईट 15 सेमी तक बढ़ाया गया है। इस सर्जरी में डॉ. राजकुमार हर्षवाल, डॉ. श्रीफल मीणा, डॉ. सोनाली ने भी सहयोग दिया।

डॉ. डी.एस. मीणा ने बताया कि एंजेलिना ने साल 2007 में भी यहीं पर सर्जरी करवाई थी। तब उसके थाई (जांघ) की हड्‌डी की सर्जरी करते हुए 7 सेमी. हाईट बढ़ाई गई थी। 14 साल पहले सर्जरी करवाने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। इसलिए उसने बुधवार को जांघ से नीचे पैरों की हाईट को बढ़ाने के लिए एक और सर्जरी कराई। इससे 8 सेमी. हाईट बढ़ी है। इस तरह दो सर्जरी में उसकी हाईट में 15 सेमी. तक का इजाफा हाे गया।