UPSC CSE 2024 Result: बेटियों की धमाकेदार जीत, देखें टॉप 50 उम्मीदवारों की सूची

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का बहुप्रतीक्षित परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष भी बेटियों ने बाजी मारी है। प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करते हुए टॉप किया है, जबकि हर्षिता गोयल ने रैंक 2 प्राप्त कर देशभर में नाम रोशन किया है। UPSC इंटरव्यू इस साल 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक आयोजित किए गए थे। मुख्य परीक्षा पास करने वाले 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद आज 22 अप्रैल 2025 को 1009 सफल उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई। इस बार की परीक्षा में बेटियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। टॉप 5 में से 3 स्थान महिलाओं ने प्राप्त किए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि महिलाएं अब सिविल सेवा में भी मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।

UPSC Topper List 2024: टॉप 50 रैंकधारी उम्मीदवार

करीब 13 लाख छात्रों ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया था, जिसमें से मात्र 1009 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। यह इस परीक्षा की कठिनता और प्रतिस्पर्धा के स्तर को दर्शाता है। यहां देखें टॉप 50 उम्मीदवारों की सूची:

रैंक 1- शक्ति दुबे
रैंक 2- हर्षिता गोयल
रैंक 3- डोंगरे अर्चित पराग
रैंक 4- शाह मर्गी चिराग
रैंक 5- आकाश गर्ग
रैंक 6- कोमल पूनिया
रैंक 7- आयुषी बंसल
रैंक 8- राज कृष्ण झा
रैंक 9- आदित्य विक्रम अग्रवाल
रैंक 10- मयंक त्रिपाठी
रैंक 11- इत्ताबोयिना साई शिवानी
रैंक 12- आशी शर्मा
रैंक 13- हेमंत
रैंक 14- अभिषेक वशिष्ठ
रैंक 15- बन्ना वेंकटेश
रैंक 16- माधव अग्रवाल
रैंक 17- संस्कृति त्रिवेदी
रैंक 18- सौम्या मिश्रा
रैंक 19- विभोर भारद्वाज
रैंक 20- त्रिलोक सिंह
रैंक 21- दिव्यांक गुप्ता
रैंक 22- रिया सैनी
रैंक 23- बी सिवाचंद्रन
रैंक 24- आर रंगामंजु
रैंक 25- गी गी ए एस
रैंक 26- शिवांश सुभाष जगद
रैंक 27- रोमिल द्विवेदी
रैंक 28- ऋषभ चौधरी
रैंक 29- सुभाषकार्तिक एस
रैंक 30- पांचाल स्मित हसमुखभाई
रैंक 31- श्रेया त्याग
रैंक 32- उत्कर्ष यादव
रैंक 33- एल्फ्रेड थॉमस
रैंक 34- अभि जैन
रैंक 35- श्रेयक गर्ग
रैंक 36- मुस्कान श्रीवास्तव
रैंक 37- शोभिका पाठक
रैंक 38- अभिषेक शर्मा
रैंक 39- मोनिका आर
रैंक 40- इरम चौधरी
रैंक 41- सचिन बसावराज गुट्टुर
रैंक 42- पवित्रा पी
रैंक 43- अवधिजा गुप्ता
रैंक 44- मुदिता बंसल
रैंक 45- मालविका जी नायर
रैंक 46- रावुला जयसिम्हा रेड्डी
रैंक 47- नंदना जी पी
रैंक 48- ऋतिका रथ
रैंक 49- सौरव सिन्हा
रैंक 50- अंकुर त्रिपाठी

नोट: पूरी सूची और पीडीएफ फॉर्मेट में टॉपर लिस्ट देखने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।