UP: गर्दन कटी, कमर पर कई चाकू के घाव, हापुड़ में मिला अज्ञात युवक का शव

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बक्सर गांव में एक निर्माणाधीन पुलिया के पास खून से लथपथ एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

जागरण की खबर के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही सीओ वरुण मिश्रा और थानाध्यक्ष सुमित तोमर फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती जांच में युवक की गर्दन कटी मिली, जबकि कमर पर कई चाकू के घाव पाए गए। पुलिस ने शव की पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

पुलिस ने क्या कहा?

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है और शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है।