मेरठ : हत्या का सनसनीखेज मामला, दो मासूम बच्चों को घेरकर पीटा, फिर चाकू और नुकीली वस्तु से किया हमला

उत्तर प्रदेश के मेरठ के किठौर इलाके में दो बच्चों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस को दोनों के शव जंगल में खून से लथपथ मिले। जिसके बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल को देखकर लगता है कि पहले दोनों बच्चों को बुरी तरह से पीटा गया है और इसके बाद चाकू और नुकीले हथियार से हमला कर उनकी हत्या की गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। सबूत जुटाने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है।

मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी सादिक (14) पुत्र जाने आलम और अमन (13) पुत्र महराज शनिवार शाम 5:30 बजे घर से निकले थे। उसके बाद दोनों किशोर अपने घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला। दोनों किशोरों के शव रविवार सुबह किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में ईख के बाग के पास मिले। घटना के बाद सीओ किठौर बृजेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे।

नुकीली वस्तु और चाकू से की गई दोनों की हत्या

सादिक व अमन के शव आम के बाग के पास पड़े मिले। दोनों के शव के बीच में करीब 25 मीटर का फासला रहा। हत्यारों ने दोनों को पहले पीटा भी है, उसके बाद मौत के घाट उतारा। सादिक के शव पर नुकीली वस्तु और अमन के शरीर पर चाकू के निशान मिले है। दोनों ने बचाव के लिए हाथापाई भी की होगी, क्योंकि मिट्टी में भी निशान मिले हैं। अमन का शव सादिक के शव से कुछ दूरी पर मिला है। ऐसे में पुलिस मान रही है की अमन भाग निकला, जिसके घेरकर 25 मीटर दूर मारा गया। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दोनों की हत्या के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। सादिक का पिता मजदूरी करता है, जबकि अमन का पिता गैस एजेंसी पर काम करता है। अमन का एक दूसरा भाई है, जो बीमार रहता है। तनाव को देखते हुए शाहजहांपुर में भी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।