उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दिव्यांग युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक दंपति स्कूटी पर सवार एक दिव्यांग युवक की पिटाई कर रहे है। मामला जेवर क्षेत्र का है। दिव्यांग दंपति का रिशेदार ही है। पुलिस ने पीड़ित गजेंद्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर जुगेंद्र और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दिव्यांग के साथ मारपीट का यह वीडियो खूब वायरल हुआ है।
पुलिस ने बताया कि वीडियो 27 मार्च का है। इसमें दिव्यांग युवक गजेंद्र की उसके ही रिश्तेदारों ने पिटाई कर डाली। दरअसल, आरोपी जुगेंद्र ने अपना स्कूल चलाने के लिए दिव्यांग गजेंद्र को दिया था। लेकिन बीते दो साल तक लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद रहा। जिसको देखते हुए जुगेंद्र ने स्कूल को किराए पर चढ़ा दिया। इसी बात को लेकर जुगेंद्र और गजेंद्र के बीच झगड़ा हुआ। झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि जुगेंद्र ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर गजेंद्र की पिटाई कर डाली और उसका स्कूटर भी तोड़ दिया।
एडिशनल डीसीपी विशाल पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित गजेंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस को की। जिसके बाद दोनों आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नफरत के इस दौर में हम किस मुकाम पर आकर खड़े हो गए हैं। इस पर पुनः चिंतन की जरूरत है। ये तस्वीरें इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैं।'