वैक्सीन की जरूरत को बताता है यह आंकड़ा, UP में कोरोना के गंभीर मरीजों में 98% बिना टीका वाले

उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मरीज अब कम मिल रहे है। गुरुवार की बात करे तो प्रदेश में 275 लोग संक्रमित पाए गए। 685 लोग ठीक हुए और 67 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 17.03 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16.75 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,030 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यहां 6,019 मरीजों का इलाज चल रहा है। 6,019 मरीजों में से करीब 500 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। लखनऊ के पीजीआई में 30, केजीएमयू में 50 और लोहिया संस्थान में 10 मरीज भर्ती हैं। इनमें से ज्यादातर अति गंभीर हैं। पर खास बात यह है कि इनमें से 98% मरीज वे है जिनको कोरोना टीका नहीं लगा है। जो लोग टीका लगवाने के बाद कोविड की चपेट में आए और अस्पताल में भर्ती कराए गए, वे जल्दी ठीक हो गए।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ डीएस नेगी बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती मरीजों में 2% टीका वाले हैं, लेकिन उनमें दूसरी कई गंभीर बीमारियां हैं। केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी हिमांशु ने बताया कि इन दिनों भर्ती मरीजों में ज्यादातर बिना टीके वाले हैं। पहले भी जो मरीज भर्ती हुए थे अथवा जिनकी मौत हुई थी, उनमें भी 95% बिना टीके वाले थे। इससे यह साफ हो गया है कि जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाया है उन पर संक्रमण का असर कम हुआ है। और वे जल्दी ठीक भी हुए है।

वहीं, एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमान कहते हैं कि टीका लगवाने वाले भी वायरस की चपेट में आ सकते हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे ज्यादातर लोग घर पर ही ठीक हो जाते है। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए हर व्यक्ति को जल्द टीका लगवाना चाहिए।

आपको बता दे, 17 जून तक देशभर में 26 करोड़ 89 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 32 लाख 59 हजार टीके लगाए गए।

धीमी पड़ी दूसरी लहर

देश में कोरोना की दूसरी लहर में रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। लगातार 11वें दिन संक्रमण के नए मामले एक लाख से कम और लगातार चौथे दिन 70 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 62,480 नए कोरोना केस आए और 1587 मरीजों की जान चली गई है। महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या भी 61 दिनों में सबसे कम रही। इससे पहले 17 अप्रैल को 1,498 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। बीते दिन 88,977 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 28,084 एक्टिव केस कम हो गए। इससे पहले बुधवार को 67,208 केस दर्ज किए गए थे।