लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छह साल पहले लोग यूपी नहीं आना चाहते थे क्योंकि इसे गरीब व बीमारू राज्य माना जाता था। यूपी के नाम से लोगों को डर लगता था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी अब व्यवसायों से बहुत सारा पैसा आकर्षित कर रहा है, बहुत से लोग यहां घूमने के लिए आ रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि छह वर्ष पहले तक यह बीमारू प्रदेश माना जाता था। यूपी का नाम सुनकर लोगों में भय़ पैदा होता था, लेकिन अब परिदृश्य बदल गया है। आरबीआई व नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट बताती है कि यूपी देश के अंदर सर्वाधिक निवेश करने वाले प्रदेश के साथ ही सबसे अधिक घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने व बैंकों से सबसे अधिक उद्योगों को धनराशि देने वाला प्रदेश बन गया है। मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लोकभवन, लखनऊ में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर सूक्ष्म उद्यम इकाइयों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु 'मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना' का शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे।
सीएम ने प्लेज पार्क योजनान्तर्गत झांसी, हापुड़ व संभल में निजी औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए विकासकर्ताओं को प्रथम किस्त के तहत 1137 लाख रुपये का चेक वितरित किया। बड़े गंतव्य के रूप में उभरता हुआ पहला राज्य है सीएम ने विश्व उद्यमिता दिवस व नागपंचमी की बधाई भी दी और आरबीआई व नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह के भीतर आईं रिपोर्ट्स पढ़कर उन लोगों की आंखें खुलनी चाहिए, जो कहते हैं कि यूपी में क्या बदला है। उन्हें बताइए कि सुरक्षा की गारंटी देने वाला यूपी निवेश के सबसे बड़े गंतव्य के रूप में उभरता हुआ पहला राज्य है। बैंकों की सेवाओं को बेहतर तरीके से उद्यमियों तक पहुंचाने वाला अग्रणी व सर्वाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला राज्य यूपी है।