यूपी: 40 यात्रियों को ले जा रही बस और ट्रक की टक्कर, 8 की मौत, 19 घायल

कन्नौज जिले में औरैया सीमा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। हादसा सकरावा थाना क्षेत्र में हुआ। शुक्रवार तड़के 40 यात्रियों को ले जा रही बस ट्रक से जा टकराई। पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

डीएम और एसपी समेत जिला अधिकारियों ने बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जो वहां से गुजर रहे थे, मदद के लिए रुके और सुनिश्चित किया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए।

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और पानी के टैंकर में टक्कर हो गई। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी... सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारी टक्कर के कारणों की जांच कर रहे हैं।