अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जबरदस्त प्लान लेकर आया है। इस प्लान में आप मात्र 18 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा पा सकते हैं। सोमवार को सृजन दिवस मनाते हुए बीएसएनएल ने यह ऑफर ग्राहकों के लिए पेश किया है। BSNL के 18 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैधता दो दिन की है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और डेटा मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने 1,801 रुपये, 1,201 रुपये और 601 रुपये के प्लान भी पेश किया है। इनमें ग्राहकों को 18 फीसदी ज्यादा टॉकटॉइम और डेटा लाभ मिलेगा।
1,801 रुपये वाले प्लान में 2,125 रुपये का टॉकटाइम और 10 जीबी डेटा मिलेगा। 1,201 रुपये वाले प्लान में 1,417 रुपये का टॉकटाइम और 10 जीबी डेटा मिलेगा। 601 रुपये में 709 रुपये का टॉकटाइम और 5 जीबी डेटा मिलेगा।
ये सभी प्लान 1 अक्टूबर से उपलब्ध हुए हैं और 18 अक्टूबर तक रहेगा।
अमेज़न प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन
बता दें कि BSNL ने इन प्लान्स के अलावा अपने ग्राहकों को 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह ऑफर कुछ चुनिंदा पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए है।
इन लोगों को मिलेगा अमेज़न प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन
इस ऑफर के तहत BSNL के 399 रुपये और 745 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान के ग्राहकों को एक साल के लिए फ्री में अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन के तहत ग्राहक फिल्म, टीवी शोज, अमेज़न प्राइम सर्विस और ई-बुक पढ़ने का लुत्फ उठा सकते हैं। गौरतलब है कि अमेज़न के 1 साल के सब्सक्रिप्शन के लिए 999 रुपये देने होते हैं।