अमेरिका के बाद अब UK में भी बच्चों को लगेगा फाइजर का टीका, मिली मंजूरी

कोरोना के इस दौर में वैक्सीनेशन बहुत महत्व रखती हैं जो कि इस संक्रमण पर लगाम लगा सकती हैं। इसके लिए विभिन्न देशों में विभिन्न आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए हानिकारक बताई जा रही हैं तो ऐसे में बच्चों को भी सुरक्षित रखना बड़ी जिम्मेदारी बनती जा रही हैं। इसलिए संयुक्त राज्य अमेरिका में फाइजर शॉट 12-15 वर्ष की आयु के बच्चों को लगाई जा रही हैं। अब अमेरिका के बाद UK में भी बच्चों को फाइजर वैक्सीन लगने जा रही हैं। यूनाइटेड किंगडम ने फाइजर/बायोएनटेक के कोविड टीके की खुराक 12 से 15 साल के बच्चों को देने की मंजूरी दे दी है।

नियामक ने कहा कि अब यह देश की संयुक्त समिति टीकाकरण और टीकाकरण (जेसीवीआई) पर निर्भर करेगा कि वह ब्रिटेन के टीकाकरण रोल-आउट योजना के हिस्से के रूप में इस आयु वर्ग को टीका लगाना है या नहीं। जबकि फ्रांस और जर्मनी इस महीने 12 से 15 आयु वर्ग को वैक्सीन देना शुरू करने की योजना बना रहे हैं। यूके मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी के मुख्य कार्यकारी जून राइन ने एक बयान में कहा कि उनकी एजेंसी ने 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों में क्लिनिकल परीक्षण डेटा की सावधानीपूर्वक समीक्षा की थी। उन्होंने कहा हमने निष्कर्ष निकाला है कि फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन इस आयु वर्ग में सुरक्षित और प्रभावी है और इस टीके के लाभ किसी भी जोखिम से अधिक हैं।'