केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के घर पहुंचा कोरोना, बंगले पर तैनात कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बुधवार को राज्य में 18 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। इसमें 10 मुंबई, पुणे और औरंगाबाद में दो-दो और कल्याण डोंबिवली, सोलापुर और जलगांव में एक-एक की जान गई। मृतकों में 14 पुरुष और 4 महिलाएं हैं। मृतको में 17 की उम्र 40 साल से अधिक है। इनमें से 12 को डायबिटीज, अस्थमा और बीपी जैसी बीमारियां थीं। राज्य में अब तक संक्रमण से 269 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, बुधवार को राज्य में संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए। इसे मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5649 हो गई है। वहीं, 67 मरीज ठीक होकर वापस घर गए हैं। ऐसे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 789 पहुंच गई है। वहीं, महाराष्ट्र में वीआईपी बंगलों पर तैनात मुंबई पुलिस के जवान कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। मुंबई में केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले के बंगले पर तैनात एक कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मालाबार हिल्स पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं। इसके बाद वहां तैनात 6 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड के निजी सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मुंबई के धारावी में बुधवार को कोरोना के 9 मामले सामने आए, इसके साथ ही एशिया के इस सबसे बड़े स्लम में कोरोना मरीजों की संख्या 189 हो गई है। यहां पर 12 लोगों की मौत हुई है। धारावी में कोरोना संक्रमण ने महाराष्ट्र सरकार की नींद उड़ा दी है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए धारावी को सील कर दिया गया है। ना तो कोई अंदर से बाहर आ सकता है और ना ही कोई बाहर से अंदर जा सकता है।