ब्रिटेन : पत्नी की 59 बार चाकू मारकर हत्या करने वाले पति को उम्रकैद

भारतीय मूल की पत्नी की 59 बार चाकूओं से गोदकर हत्या करने वाले ब्रिटिश पति को ब्रिटेन की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपी लॉरेंस ब्रांड ने पिछले साल क्रिसमस के दिन झगड़े के बाद वारदात को अंजाम दिया था। उसने पत्नी एंजेला मित्तल (41) की हत्या करने के लिए दो चाकूओं का इस्तेमाल किया था। अब ब्रांड को कम से कम 16 साल और 8 महीने की सजा काटनी होगी। पुलिस के मुताबिक, एजेंला का शव बर्कशायर स्थित घर में मिला था। उसकी गर्दन और सीने में जख्म थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने एंबुलेंस बुलाने की बजाय सीधे इमरजेंसी नंबर 999 पर कॉल किया। पुलिस घटनास्थल पहुंची तो एजेंला की मौत हो चुकी थी। कोर्ट के फैसले के बाद एजेंला के पिता भरत और मां कमला मित्तल ने कहा कि बेटी बहुत खुश मिजाज थी। हमेशा दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करती थी। वह सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ती थी।

59 बार चाकू मारा गया, फिर भी जिंदा थी पीड़िता

जज हीथर नॉर्टन ने सजा सुनाते वक़्त ब्रांड से कहा, ‘‘तुमने बाथरूम में पत्नी की हत्या की। उसे 59 बार चाकू मारा गया। हत्या के वक्त जब चाकू टूट गया तो तुम किचन में जाकर दूसरा चाकू ले आए। यह जघन्य अपराध है।’’ फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर कहा गया है कि इतने हमले झेलने के बाद भी पीड़िता जिंदा थी और खुद को बचाने की कोशिश कर रहती रही।