UIDAI ने जारी की Aadhaar Card से जुड़ी जरुरी जानकारी, बताया कौन-कौन से कार्ड है मान्य

UIDAI ने पिछले दिनों नए PVC आधार कार्ड जारी किए थे। जिसके बाद से लोगों को भ्रम होने लगा था कि उनके पुराने आधार कार्ड़ (Aadhaar Card) का क्या होगा, लेकिन UIDAI ने बुधवार को ट्वीट के जरिए स्पष्ट किया कि PVC आधार कार्ड के जारी होने से पुराने आधार कार्ड अमान्य (Invalid) नहीं होंगे साथ ही अपने ट्वीट में UIDAI ने कहा की देश में तीनो तरह के आधार कार्ड़ मान्य रहेंगे।

PVC आधार कार्ड़

UIDAI ने बीते दिनों क्रेडिट और डेबिट कार्ड़ की तरह दिखने वाले आधार कार्ड़ जारी किए थे। ये आधार कार्ड़ कैरी करने में आसान होते है और इनकी लाइफ भी ज्यादा होती है। UIDAI के अनुसार कोई भी व्यक्ति PVC आधार कार्ड़ बनवा सकता है। इसके लिए UIDAI ने 50 रुपये का शुल्क निर्धारित की है इसे आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं।

यह आधार कार्ड स्पीड पोस्ट से निवासी को घर पर डिलीवर होगा। PVC आधार कार्ड़ में होलोग्राम, Guilloche Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। जो प्लास्टिक (Plastic) का बना होता है। इस पर आपकी सारी डिटेल्स रहती है। इस आधार कार्ड की की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा देती है। ई-आधार को आप UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है साथ ही आप इसका प्रिंट निकाल कर किसी भी योजना या सरकारी परिचय पत्र के तौर पर कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।