नई दिल्ली। भारत के शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून 2024 को देश के 317 शहरों के 1205 केन्द्रों पर आयोजित की गई UGC NET परीक्षा को 24 घंटे बाद ही रद्द कर दिया है। 19 जून की रात 10 बजे बाद इस बात की घोषणा की गई। इस परीक्षा के लिए 11.21 लाख उम्मीदवार पंजीकृत थे, जिनमें से 81 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। साथ ही मामले की जांच CBI को सौंप दी गई है।
ज्ञातव्य है कि NEET की तरह ही UGC-NET की परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ही आयोजित करवाती है। NTA ने 18 जून 2024 को देश के विभिन्न शहरों में UGC-NET की परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा दो पालियों में करवाई गई थी। हालांकि, परीक्षा संपन्न होने के साथ ही इसमें गड़बड़ी और धांधली के आरोप लगने लगे थे। NEET को लेकर हुए विवाद से सीख लेते हुए सरकार ने तत्काल इसे रद्द करने का फैसला ले लिया। साथ ही मामले की जांच CBI को सौंप दी गई।
19 जून देर रात आई खबर ने उम्मीदवारों की मेहनत पर पानी फेर दिया। करीब 10 बजे खबर आई की यूजीसी नेट परीक्षा रद्द कर दी गई है। भारत के शिक्षा मंत्रालय कि ओर से कहा गया, सरकार परीक्षाओं की पवित्रता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आगे लिखा, शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) से इनपुट के आधार पर रद्द कर दिया जाए, यह दर्शाता है कि परीक्षा की अखंडता से समझौता किया गया हो सकता है।
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई है। कहा गया, नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी। मामले की गहन जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जा रहा है।
UGC-NET की परीक्षा में धांधली की रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्र सरकार ने बिना वक्त गंवाए और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए इसे रद्द करने का ऐलान कर दिया। जानकारी के अनुसार, UGC-NET की परीक्षा अब फिर से आयोजित करवाई जाएगी। 19 जून 2024 को यूजीसी को परीक्षा के संबंध में होम मिनिस्ट्री के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से कुछ इनपुट प्राप्त हुए। इन इनपुट से संकेत मिले कि परीक्षा को सही तरीके से कंडक्ट करवाने में समझौता किया गया है। गड़बड़ी की आशंका होने के बाद केंद्र ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया।
नए सिरे से होगी UGC-NETUGC-NET में लाखों की संख्या में
अभ्यर्थी शामिल होते हैं, ऐसे में परीक्षा का कैंसल होना उनके लिए झटके की
तरह है। हालांकि, केंद सरकार ने UGC-NET की परीक्षा दोबारा और नए सिरे से
कराने की बात कही है। शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून
2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि नए सिरे से
परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी। शिक्षा
मंत्रालय ने स्पष्ट तरीके से कह दिया है कि इस मामले की पूरी गहनता से जांच
की जाएगी। उधर, भाजपा नेता अमित मालवीय ने X पर पोस्ट कर कहा कि UGC-NET
की परीक्षा में धांधली की भनक लगने के बाद एग्जाम को रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि छात्रों के हितों से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बोला हमलाNEET
के बाद अब यूजीसी-नेट में गड़बड़ी के बाद परीक्षा को रद्द करने के फैसले
के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका
गांधी वाड्रा ने X पर पोस्ट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने
लिखा, ‘भाजपा सरकार का लीकतंत्र और लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है। NEET
परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई NET की परीक्षा भी
गड़बड़ियों की आशंका के चलते परीक्षा रद्द की गई। क्या अब जवाबदेही तय
होगी? क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की जिम्मेदारी लेंगे?’