महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव ने राज ठाकरे पर कसा तंज, कहा - हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा

दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर मुंबई में एक सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने MNS प्रमुख राज ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है। उद्धव ठाकरे ने कहा मैंने भगवा नहीं छोड़ा है। मेरा रंग भी भगवा और अंतरंग भी भगवा है।

गुरुवार को बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स में आयोजित बचनपूर्ति समारोह में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने बाल ठाकरे को वचन दिया था कि एक दिन शिवसैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा। उस वचन को पूरा किया है। उद्धव ने कहा कि भाजपा ने जो वचन दिया था उसे निभाने की बजाए हमें ही झूठा ठहराने की कोशिश की। इसलिए मैंने अलग रास्ता चुना।

NCP और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने वाली शिवसेना पर बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे पर निशाना साध चुकी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि 2014 में ऐसी चर्चाएं थीं कि हम कांग्रेस के साथ जाना चाहते थे, ऐसा इसलिए था क्योंकि बीजेपी ने एक हिंदुत्व सहयोगी के साथ संबंध तोड़ लिए थे। बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में 125 सीट जीतने वाली बीजेपी एनसीपी के समर्थन से सरकार बनाई थी। एनसीपी ने सरकार को बाहर से समर्थन दिया था। हालांकि बाद में शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार में शामिल हो गई थी।

जिम्मेदारी से कभी नहीं भागूंगा, मैं विश्वास दिलाता हूं

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि मैं जिम्मेदारी से कभी नहीं भागूंगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह वादे पूरा करने की शुरुआत है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने जिम्मेदारी स्वीकार कर ली, क्योंकि हमारे दोस्त ने हमें बालासाहेब के कमरे में एक वादा किया जो एक मंदिर की तरह है और यह साबित करने की कोशिश की कि मैं एक झूठा हूं। लेकिन मैं सिर्फ उद्धव ठाकरे नहीं बल्कि उद्धव बाला साहेब ठाकरे हूं। मैंने उन लोगों के साथ जाने का फैसला लिया, जिनके खिलाफ हमने 25 साल तक लड़ाई लड़ी।

शिवसेना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मार्च में प्रस्तावित अयोध्या दौरे में सहयोगी पार्टी कांग्रेस-एनसीपी को भी आमंत्रित किया है। संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि उद्धव सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित अयोध्या दौरे में कांग्रेस-एनसीपी का भी स्वागत है।
संजय राउत ने कहा कि जिस सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनी है। उससे भगवान राम की पूजा-अर्चना का उस सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम से कोई लेनादेना नहीं है।

राउत ने कहा कि हमने अपने सहयोगियों समेत सभी को आमंत्रित किया है। हर कोई अपने घर में भगवान राम की पूजा करता है। इसलिए वे भी हमारे साथ मिलकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं।