100 मिनट चली मोदी-उद्धव मीटिंग, सवाल उठे तो महाराष्ट्र के CM बोले - मैं कोई नवाज शरीफ से थोड़े ही मिलने गया था

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने मराठा आरक्षण, तूफान से हुए नुकसान समेत महाराष्‍ट्र के अन्‍य अहम मुद्दों पर चर्चा की। उनके साथ उप मुख्‍यमंत्री अजित पवार और लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण भी थे। ये बातचीत काफी लंबी चली, करीब एक घंटा चालीस मिनट तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने साफतौर पर कहा कि यह मुलाकात निजी थी, यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि पीएम मोदी के साथ उनके अच्‍छे संबंध हैं।
उद्धव ने कहा, भले ही राजनीतिक रूप से साथ नहीं हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारा रिश्ता खत्म हो गया है। मैं कोई नवाज शरीफ से थोड़े ही मिलने गया था। यदि मैं उनसे व्यक्तिगत मुलाकात करता हूं तो इसमें क्या गलत है?'

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी कि मराठा समुदाय को राज्‍य में सामाजिक और शैक्षिक तौर पर पिछड़ा वर्ग घोषित किया जाए ताकि उनके शैक्षिक और पब्लिक रोजगार में क्रमश: 12 फीसदी और 13 फीसदी आरक्षण पाने के हकदार बनने की राह प्रशस्‍त हो।

मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी से उनकी फसल बीमा को लेकर और टाउते तूफान से हुए नुकसान पर भी बात हुई है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेट्रो कार शेड को लेकर भी चर्चा हुई है।

उद्धव जब मोदी से मिलने पहुंचे तो 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित PM आवास पर डिप्टी CM अजित पवार और मंत्री अशोक चव्हाण भी मौजूद थे। लेकिन, मोदी से मुलाकात के दौरान केवल उद्धव ही मौजूद थे। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। दोनों की पहली मुलाकात 6 दिसंबर 2019 को हुई थी। मोदी पुणे में होने वाले DGP और IGP कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए पुणे पहुंचे थे।