प्रदेश सरकार ने राजस्थान क्रिकेट (RCA) को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए शहर से 10 किलोमीटर दूर खेड़ा कानपुर में 11.50 हैक्टेयर (51.02 बीघा) जमीन आवंटन को मंजूरी दे दी हैं। यह प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेडियम बनेगा जिसके निर्माण में करीब 200 करोड़ का खर्च आ सकता है। आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत ने कहा कि प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं को मौका देना चाहते हैं, इसीलिए उदयपुर में प्रस्तावित ग्राउंड के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। पिछले साल स्टेडियम के लिए प्रस्तावित जमीन का मौका भी देख चुके हैं।
आवंटन प्रक्रिया पूरी होते ही आरसीए की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। स्टेडियम तैयार होने के बाद उदयपुर में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच भी हाे सकेंगे। स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की होगी, जो जयपुर के सवाईमान सिंह और जोधपुर के बरकतुला खां स्टेडियम की 30-30 हजार दर्शकों की क्षमता से पांच हजार ज्यादा है।आरसीए ने यूआईटी से 22 हैक्टेयर जमीन मांगी थी। उसके बाद यूआईटी ने माैका रिपाेर्ट तैयार करवाकर उप नगर नियाेजक से रिपाेर्ट ली। इस आधार पर राेड नेटवर्क और दूसरी सुविधा के लिए जमीन छाेड़ने के बाद क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए आरसीए काे 11.50 हैक्टेयर जमीन आवंटित करना प्रस्तावित किया गया था।