उदयपुर : नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया 40 लाख रुपए की कीमत का डोडा चुरा

उदयपुर में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ करवाई कर रही हैं और उसके हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैं जिसके अनुसार पुलिस ने 1 हजार 12 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही हैं। इससे 6 दिन पहले उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने भी मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक हजार 352 किलोग्राम डोडा चुरा जब्त किया था। जिसकी बाजार कीमत 50 लाख रुपए थी। पुलिस ने इस कार्रवाई में आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार किया था।

खेरोदा थाना अधिकारी मोहम्मद फारुख ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से नेशनल हाईवे 76 पर नाकेबंदी की गई थी। जहां सभी वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान गुजरात नंबर की पिकअप गाड़ी का चालक पुलिस की नाकेबंदी देख मौके से भागने लगा। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया। लेकिन तब तक चालक मेनार पुलिया के नजदीक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 49 कट्टों में एक हजार 12 किलोग्राम डोडा पोस्ट भरा हुआ था। जिस पर पुलिस ने वाहन और डोडा पोस्ट जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।