सीकर : पुलिस से मां की गुहार - मेरी बेटी ढूंढकर लाओ, 10 साल की मासूम का हुआ अपहरण, 3 दिन तक दर्ज नहीं हो पाया मामला

कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें पुलिस की असंवेदनहीनता दिखाई देती हैं। ऐसा ही एक मामला सीकर से सामने आया जिसमें 10 साल की मासूम का अपहरण हुआ लेकिन 3 दिनतक मामला दर्ज नहीं हो पाया। आरोपी पीड़ित परिवार को मामला दर्ज कराने पर मारने की धमकी दे रहे हैं। नाबालिग के पिता व परिवार को सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को ज्ञापन दिया। तब मामला दर्ज किया गया। सावताराम पुत्र श्रवण भोपा निवासी गोवटी हाल तेतली जोहड़ी मैलासी में मजदूरी करते हैं।

9 अक्टूबर को वह रात करीब 12 से एक बजे के बीच उसकी 10 वर्षीय बेटी को जालूराम भोपा पुत्र सोहनराम भोपा निवासी अलोदा हाल निवासी हापास, लक्ष्मणगढ़ व हेमराज पुत्र किशनाराम भोपा निवासी गणेशपुरा गोवटी हाल हापास बाइक पर अगवा कर ले गए। नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया है कि वे 10 अक्टूबर को ही सदर थाने मामला दर्ज करवाने पहुंचे थे लेकिन उन्हें शाम तक बैठाए रखा। शाम को कहा कि कल सुबह आना। 11अक्टूबर को भी मामला दर्ज नहीं किया।हम करीब 40-50 महिला-पुरुषों के साथ थाना क्षेत्र के बाहर शाम तक बैठे रहे।

12 अक्टूबर को एसपी ऑफिस पहुंचे तब जाकर मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक पेमाराम को सौंपी गई है। पीड़ित परिवार ने एसपी को भी ज्ञापन देकर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। नाबालिग की मां सुशीला देवी का एसपी ऑफिस के बाहर रो-रोकर बुला हाल हाे रहा था। वे अपनी बच्ची को लाने की गुहार लगा रही थीं। नाबालिग के पिता ने बताया कि हमारे पास शादी के पैसे नहीं थे इसलिए बड़ी बेटी की शादी के समय ही उन्होंने छोटी बेटी के लिए लड़का रोक दिया था।

मामले में एएसआई नरेंद्र सिंह बोले भोपा समाज के लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन वे थाना के बाहर पंचायत कर रहे थे। हमने उन्हें बुलाया भी था लेकिन वे पहले समाज के स्तर पर मामला सुलझाने की बात करते रहे और मामला दर्ज करवाने के लिए नहीं आए। हमने पहले दिन से ही मामले को गंभीरता से लिया है।