कार की बुकिंग कर दिल्ली से मेरठ लाए टैक्सी, गन प्वाइंट पर ड्राईवर को बंधक बना दिया बेहोशी का इंजेक्शन और लूटी कार

उत्तरप्रदेश में बढ़ता क्राइम आमजन के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा हैं। गुरुवार रात बेखौफ बदमाशों से जुड़ा एक मामला सामने आया हैं जिसमें दिल्ली से कार की बुकिंग करने के बाद उसे मेरठ लाया गया और यहां गन प्वाइंट पर ड्राईवर को बंधक बना उसे बेहोशी का इंजेक्शन देते हुए उससे कार लूट ली गई। बदमाश ड्राईवर को गंगानगर क्षेत्र के सीएनजी पंप पर फेंककर भाग निकले। बदमाशों ने गुरुवार रात एक चालक से कार लूट ली और चालक को सीएनजी पंप के पास फेंकने के बाद फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने पूरी रात बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। कार में जीपीएस लगे होने की वजह से जैदी फार्म हाउस के पास लोकेशन मिली, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका।

दिल्ली के मयूर नगर निवासी अनिल कुमार पुत्र सन्नू ने बताया कि बुधवार रात कौशांबी में दो युवकों ने उसकी कार किराए पर की थी। कार 1600 रुपये में मेरठ लेकर आने की बात हुई थी। आरोप है कि मेरठ में हापुड़ अड्डे पर आने के बाद कार में एक अन्य युवक भी बैठ गया। गढ़ रोड पर गेसुपुर गांव के पास तीनों युवकों ने टॉयलेट करने के बहाने कार रुकवा ली। इसके बाद चालक को गन प्वाइंट पर लेकर उसके हाथ-पैर बांधकर कार की डिग्गी में डाल दिया। बेहोश करने के लिए इंजेक्शन भी लगा दिया। इसके बाद बदमाश उसे गंगानगर के सीएनजपी पंप के पास फेंक गए। रात एक बजे के करीब पुलिस को मामले की जानकारी मिली। उससे कार, एटीएम कार्ड और अन्य सामान भी लूट लिया। गंगानगर एसएचओ ऋषिपाल मलिक ने बताया कि अनिल की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।