उदयपुर : ट्रोला बना तीन युवकों के लिए काल, सड़क हादसे में हुई दो की मौत

मंगलवार को प्रताप नगर थाना क्षेत्र के देबारी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें एक ट्रोला तीन युवकों के लिए काल बनकर आया। तेज रफ्तार ट्रॉले ने स्कूटी पर सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें से दो की मौत हो गई। प्रताप नगर थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। वही शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक महाराज की खेड़ी और रतनपुरा के हैं। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी महेश ने बताया कि स्कूटी पर सवार तीन युवक सर्विस लाइन पर खड़े थे। इसी दौरान एक कार की वजह से युवकों ने अपनी स्कूटी को हाईवे की ओर लिया। तभी तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए।

हादसे में नोजीराम गमेती (20) रकमपुरा निवासी और मुकेश गमेती (22) डबोक निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। राजेंद्र डांगी (24) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार जारी है। हादसा इतना भीषण था कि नोजीराम और मुकेश के शव सड़क पर क्षत-विक्षत हो गए। उन्हें एकत्र करके पुलिस ने महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मॉर्चरी में रखवाया है।

मृतक नोजीराम के पिता भूरा गमेती ने बताया कि उनका पुत्र हर दिन की तरह सुबह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। जो देबारी की तरफ अपने साथियों के साथ मजदूरी के लिए जा रहा था। इसी दौरान सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। भूरा गमेती ने बताया कि नोजी उनके परिवार में तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। लॉकडाउन के बाद नोजी परिवार की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए पिछले कुछ वक्त से मजदूरी करने लगा था।